उत्तरी हरिद्वार के वार्ड नंबर 2 में गायत्री विहार के लोगों ने किया नाला साफ और कूड़े का निस्तारण

जी


हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के उत्तरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 की गायत्री विहार वेलफेयर सोसाइटी भूपतवाला के सदस्यों ने स्वयं नाले की सफाई कर निगम से कचरा उठा ले जाने का निवेदन किया था परंतु निगम द्वारा कचरे को उठाकर ले जाने में असमर्थता जताने के बाद आज सोसायटी सदस्यों ने स्थानीय निवासियों के सहयोग से कचरा आदि को नाले से निकालकर निस्तारित किया गया। ज्ञात हो कि नाले की सफाई ना होने के कारण नाले में उगी घास और झाड़ियों में मक्खी मच्छर के साथी जहरीले सांप बिच्छू छुपे रहते थे जो अक्सर सड़कों पर घरों में घुस जाते थे जिससे स्थानीय निवासियों विशेषकर बच्चों के जीवन पर हमेशा खतरा बना रहता था कई बार निगम वार्ड पार्षद को नाले की सफाई हेतु निवेदन भी गया किया गया परंतु उनके ध्यान ना देने के कारण स्थानीय नागरिकों ने स्वयं आज पूरे नाले की सफाई का कार्य समाप्त कर दिया है इस अवसर पर मौजूद भाजपा द्वार मंडल उपाध्यक्ष पूनम पांडे ने उपस्थित लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कलोनी वासी भी इससे प्रेरणा लेकर स्वच्छता के प्रति जागरूक बनेंगे इस दिशा में अच्छे कदम बढ़ाएंगे इस सराहनीय कार्य में भास्कर जोशी ललित पुरी संजय जोशी यशोदा यादव रीना अग्रवाल हेमलता जोशी आशु कंडवाल सचिन मित्तल पीसी शर्मा अभिजीत कंडारी श्याम पांडे सुनील कुमार वकील पोद्दार संजय रावत अंशुल गुप्ता राजू आदि ने सहयोग किया