भाजपा विधायक पति ऐश्वर्या चौधरी ने नगर मे बाटी 225 खाद्य सामग्री की किट
कामेंद्र चौधरी
झालू ।बिजनौर सदर भाजपा विधायक शुचि चौधरी के पति ऐश्वर्या चौधरी उर्फ मौसम भैया ने दैनिक जीवन यापन करने वाले परिवार के लोगों को खाद्य सामग्री की किट नगर मे बाटी। खाद्य सामग्री की किट का वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। नगर मे पुराने बस अड्डे के पास स्थानीय हृदयानंद सार्वजनिक इंटर कॉलेज झालू में बुधवार शाम को करीब साढ़े चार बजे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रोजमर्रा का जीवन व्यतीत करने वाले परिवार के लोगों को 225 खाद्य सामग्री की किट नगर में बांटी गई। खाद्य सामग्री की किट में चावल,आटा,दाल,माचिस, तेल,चाय की पत्ती आदि सामग्री रखी गई। एडवोकेट ऐश्वर्या चौधरी उर्फ मौसम भैया ने कहा कि देश के अंदर कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन पार्ट 3 किया गया है। ऐसे में रोजमर्रा का जीवन व्यतीत करने वाले लोगों के सामने खाने पीने का वस्तुओं का संकट खड़ा हो गया है। इन सब लोगों की जरूरतो को ध्यान में रखते हुए ऐश्वर्या चौधरी द्वारा झालू नगर में अपनी निजी आय से खाद्य सामग्री की किट बांटने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने सभी समुदाय के गरीब व असहाय लोगों की खाद्य सामग्री बांटकर उनकी मदद की हैं। इसमें किसी के साथ कोई भी धर्म या जाति का भेदभाव नहीं किया गया है। हमने बिजनौर शहर में भी गरीब परिवारों के आंकड़े एकत्र कर उन गरीब परिवारों तक राशन पहुंचाया है जो वाकई गरीब लोग है। एडवोकेट ऐश्वर्या चौधरी के अनुसार समाज में जिन असहाय वृद्धों का कोई नहीं है,हमारे द्वारा उनकी भी मदद की जा रही है। इससे पूर्व में भी सदर भाजपा विधायक सूची चौधरी के पति ऐश्वर्या चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र मे लगभग 5000 राशन कीटों का वितरण कर चुके हैं। ऐश्वर्या चौधरी ने नर सेवा नारायण सेवा को ही सर्वोपरि मानकर गरीब लोगों की मदद करना ही सबसे बड़ी सेवा कही है। कच्चे राशन सामग्री की किट प्राप्त करने के बाद गरीब लोगों के चेहरे पर खुशी की झलक देखने को मिली और विधायक पति का आभार व्यक्त किया। एडवोकेट ऐश्वर्या चौधरी ने बिजनौर विधानसभा क्षेत्र की लगभग 28 बहनों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई लिखाई पालन पोषण आदि का लगभग सारा खर्च वह स्वयं उठाते चले आ रहे है। विधायक पति ऐश्वर्या चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश एक बहुत बड़ी जनसंख्या वाला प्रदेश है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिन-रात कड़ी मेहनत करके कोरोना वायरस की बीमारी से निपटने के लिए लगातार दिशा निर्देश जारी कर रही है। जिसका परिणाम आप सभी देख रहे हैं कि उत्तर प्रदेश मे कोरोना वायरस की महामारी के सबसे कम केस हैं। इसके लिए मै प्रदेश की भाजपा सरकार को धन्यवाद देता हूं,और आप सभी से अपील करता हूं,कि लॉक डाउन का पालन कर सभी अपने घरों में सुरक्षित रहें तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। खाद्य सामग्री वितरित कराने में स्थानीय कालेज प्रबंधक कामेन्द्र राणा, झालू हल्का लेखपाल राम सिंह, ओमवीर सिँह,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नगर इकाई के कार्यकर्ता लोकेंद्र चौधरी,उमंग चौधरी,शिवम,पूरु, आकाश,नमनएबीपी,विशाल,ऋतिक,अर्पित,गौरव,शुभम,प्रिंस तथा स्थानीय पुलिस ने अपना सहयोग किया।