खड़खड़ी व्यापार मंडल का हुआ गठन दीपक नाथ गोस्वामी अध्यक्ष,हरपाल सिंह महामंत्री,ललित अग्रवाल कोषाध्यक्ष हुए नियुक्त

खड़खड़ी व्यापार मंडल का हुआ गठन


दीपक नाथ गोस्वामी अध्यक्ष हरपाल सिंह उप्पल महामंत्री ललित अग्रवाल कोषाध्यक्ष हुए मनोनीत


हरिद्वार। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस लाक डाउन के बाद हरिद्वार नगर में व्यापारी नेताओं द्वारा राजनीतिक तेज कर दी गई है जिसमें लगातार व्यापारिक संगठन अपनी अपनी इकाइयां गठित करने में लगे हुए हैं इसी के तहत खड़खड़ी व्यापार मंडल ने बिना किसी व्यापारी गुट के बिना खड़खड़ी व्यापार मंडल का गठन सर्वसम्मति से कर लिया गया है जिसमें दीपक नाथ गोस्वामी अध्यक्ष हरपाल सिंह उप्पल महामंत्री वह ललित अग्रवाल को को कोषाध्यक्ष सर्व समिति से चुना गया है जबकि कुछ व्यापारियों का यह भी कहना है कि अभी सभी व्यापारियों को बिना किसी विश्वास में लिए या गठन किया गया है। नव मनोनीत खड़खड़ी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को बधाई बधाई देते हुए प्रदेश व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शिवकुमार शिवकुमार कश्यप व महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने संयुक्त रूप में कहा कि व्यापारी संगठनों का राजनीति भेदभाव मिटाकर केवल व्यापारी हितों की बात को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों के लिए संघर्ष करना चाहिए। नव मनोनीत खड़खड़ी व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक नाथ दीपक नाथ व महामंत्री हरपाल सिंह उप्पल ने संयुक्त रूप में कहा कि खड़खड़ी व्यापार मंडल को राजनीति सेराजनीति से दूर रखकर केवल व्यापारी हितों की लड़ाई के लिए संघर्ष किया जाएगा खड़खड़ी व्यापार मंडल किसी राजनीति पार्टी या राजनीतिक व्यक्ति की बपौती नहीं है। खड़खड़ी क्षेत्र के विकास के लिए व्यापार मंडल हमेशाहमेशा संघर्ष करता रहेगा। उन्होंने कहा कि सुखी नदी पुल के सौंदर्यकरण व निर्माण में किसी भी तरह की कोई बाधा उत्पन्न नहीं की जाएगी।नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में हिल बाई पास रोड के व्यापार मण्डल अध्यक्ष राहुल बंसल,भीमगोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय अरोड़ा,समाजसेवी आशीष जैन, रोशनलाल, प्रदेश व्यापार मंडल के जिला सचिव गुलशन भसीन,अशोक गिरी,राजेश दास,देवेंद्र गिरी,ड्रा आर एन बतरा,अनुज गुप्ता,प्रदेश व्यापार मंडल के शहर युवा अध्यक्ष मयंक मूर्ति भट्ट,अनिल भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।