मां अन्नपूर्णा रसोई महानगर कांग्रेस कमेटी ने किया कोरोना योद्धा व सामाजिक संस्थाओं का सम्मान


बादल गोस्वामी है सच्चे करो ना योद्धा :मेयर अनीता शर्मा


हरिद्वार। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस लॉक डाउन के दौरान निर्बल असहाय जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन व कच्चा राशन मास्क सैनिटाइजर बांटने वाले कोरोना योद्धाओं व समाजिक संस्थाओं का मां अन्नपूर्णा रसोई महानगर कांग्रेस कमेटी के संयोजक महानगर कांग्रेस कमेटी महासचिव बादल गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि मां अन्नपूर्णा रसोई महानगर कांग्रेस कमेटी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लाक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन राशन किट व मास्क सैनिटाइजर बांटकर सच्ची समाज सेवा का परिचय आपातकाल में दिया है। हम सभी लोगों को आपातकाल में देश व समाज के लिए राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिए ।आपातकाल में हमें एकजुटता का परिचय देकर लोगों की आगे बढ़कर सेवा करनी चाहिए । कांग्रेस प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि मां अन्नपूर्णा रसोई महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव बादल गोस्वामी ने देश के आपातकाल में राजनीति से ऊपर उठकर कार्य किया है उसके लिए बादल गोस्वामी बधाई के पात्र हैं। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव बादल गोस्वामी व राजीव शर्मा ने मां अन्नपूर्णा रसोई चलाकर सच्चे देशभक्त होने का दावा पेश किया है मां अन्नपूर्णा रसोई में क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की भूख को समाप्त करने का काम किया है जब कोरो ना महामारी के दौरान लोग एक दूसरे से मिलते हुए भी डर रहे थे तो ऐसे में बादल गोस्वामी ने आगे बढ़कर समाज के गरीब निर्बल असहाय फक्कड़ बाबा की भोजन चाय राशन किट आदि की सेवा की है जो समाज सेवा के लिए प्रेरणा का परिचय है। इस अवसर पर मां अन्नपूर्णा रसोई महानगर कांग्रेस कमेटी के संयोजक बादल गोस्वामी व राजीव शर्मा ने मेयर अनीता शर्मा , डॉसंजय पालीवाल ,नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, संजय अग्रवाल, राधा कृष्ण धाम, मां गंगा समाज सेवा समिति श्रमण सेवा एवं शोध संस्थान संस्थान, द न्यू फाउंडेशन श्री राम नाम विश्व बैंक, पार्षद महावीर वशिष्ठ कैलाश कैलाश भट्ट अमन गर्ग को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया मा अन्नपूर्णा रसोई के कोरोना योद्धाओं में वीर गिरी शिवम गिरी गोविंद गिरी भंडारी विपिन नेगी सोनू चौहान शुभम गिरी सोनू गुप्ता किशनपाल गिरी ऋषभ कांत गिरी  प्रेम रस्तोगी नरेंद्र राजपूत विक्की शर्मा आशीष शर्मा नितेश गिरी कुणाल गिरी एडवोकेट हरीश साहनी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप गार्गी राय व्यापारी नेता शिव कुमार कश्यप मनोज शर्मा एडवोकेट बलराम कड़क प्रमोद गिरी पत्रकार मनोज गिरी सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल चंदोला आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया