प्रदेश व्यापार मंडल ने दी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि
चीन कभी भारत का हितेषी नहीं हो सकता : शिवकुमार कश्यप
चाइनीज समान का बहिष्कार कर दे सच्ची श्रद्धांजलि :गौरव मेहता
हिल बाईपास खड़खड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष राहुल बंसल के संयोजन में दी गई हूं वीर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मंडल की इकाई हिल बाईं पास खड़खड़ी व्यापार मंडल ने भारत की सीमा को सुरक्षित रखने के अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ओर चाइनीज सामान का बहिष्कार करने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर प्रदेश व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शिवकुमार कश्यप ने कहा कि चीन भारत का कभी हितेषी नहीं हो सकता देश के प्रधानमंत्री को ठोस कदम उठा उठाकर चीन को वीर शहीदों की शहादत का जवाब देना चाहिए। युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव मेहता ने कहा कि हम सभीसभी व्यापारी भाइयों को देश हित देश चीन से निर्मित सामान का बहिष्कार करना चाहिए और सेना के हाथों को मजबूत करना चाहिए यदि सेना का मनोबल बढ़ाना है तो तो सभी देशवासियों को चीन के सामान का पूर्ण रूप से बहिष्कार करना होगा तभी देश के वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी। हिल बाईपास खड़खड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष राहुल बंसल ने कहा कि हम संकल्प लेते हैं की चीन का सामान ना तो अपने घरों में यूज करेंगे और ना ही अपनी दुकानों पर चीन का सामान बेचेंगे हमारे देशवासियों द्वारा खरीदे गए चीन के सामान के द्वारा अर्जित की गई रकम से चीन हमारे देश के सैनिकों को मौत परोस रहा है तो हमें चीन की सेना को जवाब देने के लिए अपनी सेना को मजबूत करने के लिए चीन के सामान का बहिष्कार करना होगा। इस मौकेइस मौके पर खड़खड़ी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय अरोड़ा, सर्व सेवा संगठन समिति के अध्यक्ष आशीष जैन, प्रवीण जोशी ,आनन्द बार्थवाल, कमल कुमार, दीपक सडाना नीरज, गोपाल, प्रदीप अग्रवाल, रवि प्रभारी, विमल त्यागी ,प्रदीप गोस्वामी ,रवि प्रकाश, ईशांत उपाध्याय, संजीव श्री वास्तव, मयंक जोशी, सतीश चिढ़ाना, विजय कुमार, विवेक भूषण विक्की, बिजेंदर ठाकुर ,सागर बेनीवाल शुभम अग्रवाल राम शर्मा एडवोकेट ललित शर्मा निखिल कटिहार रिंकी गुप्ता मास्टर सतीश शर्मा आदि वीर अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।