श्री राम और हनुमान की कृपा से भारतीय सेना देगी चीन को माकूल जवाब: म०म०नवलकिशोरदास महाराज

*श्री राम और हनुमान की कृपा से भारतीय सेना देगी चीन को माकूल जवाब:नवलकिशोर दास महाराज


*हनुमंत धाम में हवन यज्ञ कर भारतीय सेना के मनोबल को बढाने की मंगलकामना 


(हरि न्यूज़)


हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला की प्रख्यात संस्था हनुमंत धाम में विश्व शांति व भारतीय सेना के मनोबल बढ़ाने को श्री मद्भागवत  कथा के पाठ व हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर हनुमंत धाम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी नवल किशोर दास जी महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व के कल्याण की कामना करती है।लेकिन चीन ये न भूले की भारत के एक हाथ में शास्त्र है तो दूसरे हाथ में शस्त्र ।भारत शास्त्र सुनना जनता है तो शस्त्र उठना भी।उन्होंने कहा कि अब भारत सन 1962 वाला नहीं है ये नए युग का 2020 का भारत है।समय आने पर भगवान श्रीराम व हनुमान की कृपा से भारत की सेना चीन की सेना को माकूल जबाब देगी और उस जवाब को सम्पूर्ण जगत देखेगा। महामंडलेश्वर स्वामी नवल किशोर दास महाराज ने कहा कि चीन ने कायरतापूर्ण कदम उठाकर निहत्थे सैनिकों पर वार करके अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है भारतीय सेना विश्व की सभी सेनाओं से मजबूत और बलशाली सेना है। भारतीय सेना का पराक्रम किसी से नहीं छुपा है। देश के प्रधानमंत्री को चीन को माकूल जवाब देना चाहिए।हनुमंत धाम में भारतीय सेना के मनोबल को बढाने व विश्व के कल्याण को श्री मद्भागवत कथा के पाठ का आयोजन कर हवन यज्ञ किया गया है।हवन यज्ञ में महन्त विष्णु दास महाराज ,महंत प्रेमदास महाराज, महंत राम रतन दास, महाराज महंत धर्मदास, महंत राजकुमार ,महन्त श्यामदास ,महन्त रघुवंश पुरी महाराज ,महन्त अवध बिहारी दास ,पंडित केशव झा, अनूप दुबे, मोहित, अजय सुयाल, निखिल बिजलवन, मास्टर सतीश शर्मा ,भूरा यादव, गोपाल आदि ने भाग लिया