सूर्य ग्रहण के उपरांत गंगा स्नान से मिलती मोक्ष की प्राप्ति:महंत कमलदास महाराज
हरिद्वार। इस इस वर्ष के सबसे सूर्य ग्रहण के अवसर पर हर की पौड़ी स्नान करने पहुंचे महंत कमलदास महाराज ने बताया कि सूर्य ग्रहण के दौरान मा गंगा जी तट पर पूजा अर्चना करने से जहा मन्त्रों को सिद्ध किया जाता है तो वहीं धन धन्य वेभव के साथ साथ पापो से मुक्ति मिलकर मोक्ष की प्राप्ति होती है।महंत कमलदास महाराज ने बताया कि मनुष्य को ग्रहण के दौरान सभी बन्धन त्याग कर मोक्ष की प्राप्ति के लिए पूजा अर्चना करनी चाहिए।मनुष्य के जीवन में जब कभी भी ग्रहण का अवसर मिले तो पतित पावनी गंगा मां के चरणों चरणों में आकर पूजा पाठ हवन यज्ञ करके जीवन को सुखमय बनाना चाहिए। ग्रहण के बाद मां गंगा स्नान करना चाहिए तथा सभी संतानों से छुटकारा पाना चाहिए। गंगा स्नान करने से जीवन के सभी संतापो से छुटकारा मिल जाता है और जीवन कष्ट मुक्त हो जाता है। ग्रहण उपरांत ब्राह्मणों व गरीब असहाय लोगों को दान दक्षिणा अन्न वस्त्र दान करना चाहिए।