तख्त धारी पंडित सरकार की गाइड लाइन का पालन कर करवा रहे हैं तीर्थ यात्रियों को नित्य कर्मकांड
हरिद्वार।हरकी पैड़ी क्षेत्र के मालवीय द्वीप में तख्तधारी पण्डित सरकार की गाइड लाइन का पालन कराकर श्रद्धालु भक्तों को नित्यकर्म व कर्मकांड करवा रहे हैं ।पण्डित विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि जो भी तीर्थ यात्री श्रद्धालु भक्त गंगा जी के दर्शन, गंगा स्नान व कर्मकांड करने आते हैं तो उनके हाथों को सैनिटाइजर से सैनिटाइजिंग कराकर वह भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन कर सोशल डिस्टेंसिंग रखकर नित्य कर्म कांड कराए जा रहे हैं जिससे वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचा जा सकता है ओर नित्यकर्म भी आसानी से हो रहे हैं। पंडित विनोद शर्मा ने बताया कि घर पहुंचने पर सबसे सबसे पहले बाथरूम में जाकर अपने कपड़े धुल कर व स्नान करके अपने आप को सैनिटाइजिंग कर घर में अन्य सदस्यों से मिल पाते हैं जिससे हम और परिवार व समाज सुरक्षित रह सकेगा। पंडित जी ने अपने आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों से सरकार की गाइड लाइन का पालन करने को कहकर ही उन्हें अपने पास बुलाकर नित्यकर्म कांड करवा रहे हैं।पण्डित विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि सभी तीर्थ यात्रियों का हाथो को सैनिटाइजिंग मुंह पर मास्क सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सभी सावधानी रखकर नित्यकर्म कांड करवाए जा रहे हैं।