उत्तरी हरिद्वार के क्षेत्र में जैन रेस्टोरेंट में लगी पहली सेनेट्राईज टनल मशीन
हरिद्वार। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार व प्रदेश सरकार के नियमों का पालन करते हुए उत्तरी हरिद्वार के जैन रेस्टोरेंट ने एक अच्छी पहल करते हुए अपने भीमगोड़ा स्थित जैन रेस्टोरेंट में सैनिटाइजिंग टेनल मशीन लगाकर अपने रेस्टोरेंट को पूर्ण सैनिटाइजिंग कर दिया है। रेसटोरेंट्स में आने वाले हर व्यक्ति को सेनीटाइज होकर रेसटोरेंट्स में प्रवेश दिया जाएगा। जैन रेस्टोरेंट के स्वामी गोपाल जैन व रवि जैन ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरों ना वायरस से अपने ग्राहकों व स्टाफ को बचाने की दृष्टि से मेरठ से सैनिटाइजिंग मशीन मंगवाकर ग्राहकों की सेवा में प्रस्तुत की है । उत्तरी हरिद्वार के भीमगोड़ा क्षेत्र का यह पहला रेस्टोरेंट होगा जिसने भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सेनेट्राइजिंग मशीन लगा कर लोगों को सुविधा प्रदान की है। सेनेट्राइज मशीन लोगों के बीच कोतूहल का विषय बनी हुई है।होटल के स्वामी गोपाल जैन ने बताया कि यह मशीन लोगों के बचाव के अच्छी साबित होगी इस मशीन के अंदर से ग्राहकों को निकल होटल में प्रवेश दिया जाएगा मशीन के अंदर से लोगो पर इप्रे मशीन से इस्प्रे होगा और ग्राहक सैनेट्रा इज होकर ठीक शांति मन से भोजन नाश्ता कर सकेगा।