नेपाल प्रधानमंत्री कराए अपनी बुद्धि शुद्धि यज्ञ : महंत दुर्गादास

नेपाल प्रधानमंत्री कराए अपनी बुद्धि शुद्धि यज्ञ : महन्त महंत दुर्गादास 


हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात संस्था श्री माता वैष्णो शक्ति भवन के परमाध्यक्ष महंत दुर्गादास महाराज ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के अयोध्या से संबंधित बेतुके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नेपाल प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली कम्युनिस्ट विचारधारा के हैं कम्युनिस्ट विचारधारा सनातन संस्कृति में विकृति पैदा करते रहते हैं लेकिन भारतीय सनातन संस्कृति एक ऐसे संस्कृति है जो मां मां गंगा की तरह निर्मल और पवित्र है। नेपाल प्रधानमंत्री ने अयोध्या को नेपाल नेपाल में बता कर अपने मानसिक दिवालियापन का परिचय दिया है वे मानसिक रूप  परेशान है। श्री माता वैष्णो शक्ति भवन के संचालक महन्त सुमित दास महाराज ने कहा कि भारत के लोग बड़े सरलसरल और सहज होते हैं इसका यह अर्थ नहीं लगाना चाहिए की किसी भी देश का प्रधानमंत्री भारत की सनातन संस्कृति व उसके धर्म पर गलत बयान बाजी दे यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भगवान श्री राम की अयोध्या उत्तर प्रदेश में थी है और रहेगी नेपाल के प्रधानमंत्री यदि यह कहने लगे कि मां गंगा भारत में नहीं नेपाल में कल कल निर्मल नि रहती थी तो क्या यह मान लिया जाएगा रामायण में सरयू नदी राजा भागीरथ राजा सगर का उल्लेख किया गया है। लगता लग की नेपाल प्रधानमंत्री की सोच में केवल विवादास्पद बयानबाजी करना ही रह गया है। नेपाल के प्रधानमंत्री के बयान की बाबा हठयोगी, श्री महन्त विनोद गिरि, महन्त शिवम, महन्त केसवानंद,आदि ने कड़े शब्दों में घोर निंदा की।