<no title>सतत प्रयास से मिलती है जीवन में सफलता : अनिरुद्ध भाटी

सतत प्रयास से मिलती है जीवन में सफलता है :अनिरुद्ध भाटी


सीबीएसई की कॉमर्स ग्रुप की 12वीं परीक्षा12वीं परीक्षा में राधिका सेठ ने96.8प्रतिशत व पारुल शर्मा ने 95.8प्रतिशत अंक प्राप्त बढ़ाया हरिद्वार का मान


अरविंद राजपूत


हरिद्वार। महर्षि विद्या मंदिर स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार की 12वीं कक्षा के कॉमर्स ग्रुप की होनार छात्राओं में राधिका सेठ ने 96.8 प्रतिशत एवं पारुल पारुल शर्मा ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं परीक्षा में विद्यालय टॉप कर हरिद्वार विद्यालय एवं अपने परिजनों का मान बढ़ाने का काम किया है। इस अवसरइस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव त्यागी ने इन दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।कॉमर्स ग्रुप की 12वीं छात्रा पारुल शर्मा के 95,8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर उनके पिता नागेंद्र शर्मा एवं माता श्रीमती सीमा शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पारुल शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि की छात्रा रही है पढ़ाई के साथ-साथ वह एक एक बेहद विनम्र आज्ञाकारी बच्ची भी है पारुल शर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय शिक्षकों माता पिता को देते हुए कहा कि वह जज बन कर समाज में समाज  व्याप्त बुराइयों को समाप्त कर देश की सेवा करना चाहती हैं। नगर निगम हरिद्वार के भाजपा पार्षद अनिरुद्ध भाटी विनीत जोली एवं परमिंदर गिरने 12वीं की छात्रा पारुल शर्मा के 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि सतत प्रयास से जीवन में सफलता प्राप्ति होती हैं। मध्यमवर्गीय परिवारों की बच्चियों ने 12वीं की कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए साबित किया है कि प्रतिभा किसी भी परिचय का मोहताज नहीं होती उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से उच्च शिक्षित बेटियां सशक्त, समृद्ध हिंदुस्तान का निर्माण करेगी। विश्व गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद गिरि ने पारुल शर्मा व उनके माता-पिता नागेंद्र शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि देश व प्रदेश के नवनिर्माण में बच्चों की भूमिका अहम चल रही है हर क्षेत्र में बेटियां बढ़-चढ़कर अपने माता-पिता का नाम उज्जवल कर रही है।