रोवर रेंजर्स का प्रथम कार्य ही समाज की सेवा भाव :डॉ सतेंंद्र कुमार

  • *रोवर रेंजर्स का प्रथम कार्य ही समाज की सेवा भाव :डॉ सतेंद्र कुमार 


* कोरोना वॉरियर्स  के रूप में कार्य करने पर रोवर्स रेंजर्स के 15 छात्र छात्राओं को को किया गया प्रमाण पत्र देकर सम्मानित


अरविन्द राजपूत 


हरिद्वार / महाविद्यालय ऋषिकेश के रोवर रेंजर्स के छात्र छात्राओं ने विश्व विश्वव्यापी कर करोना महामारी के दौरान ऋषिकेश शहर के विभिन्न क्षेत्रों श्यामपुर गुमानीवाला बापू ग्राम बाजार 14 बीघा आदि में हस्तनिर्मित मास्क का  वितरन  किया गया साथ ही विभिन्न पोस्टर स्लोगन के माध्यम से सभी शहरवासियों को कोरोना महामारी से बचाव के संबंध मे जागरूक करते हुए अभियान चलाया, इस कार्य के लिए उत्तराखंड स्काउट एन्ड गाइड द्वारा सभी छात्र छात्राओं को करो ना वायरस का नाम दिया गया वह साथी रोवर रेंजर के 15 छात्र छात्राओं जिसमें शीतल आस्था श्वेता  अमीषाआशीष निशांत अंकित प्रियंका आदि को प्रणाम  पत्र देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर महाविघालय की प्राचार्य डॉ सुधा भारद्वाज द्वारासभी छात्र-छात्राओं को कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित किये जाने पर हर्ष जताते हुए छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की तथा रोवर्स रेंजर्स विभाग के प्रभारी डॉ सतेंद्र  कुमार व डॉ रितु कश्यप को शुभकामनायें  दी इस इस अवसर पर रोवर्स रेंजर्स के प्रभारी डॉ सतेंद्र  कुमार ने कहा कि रोवर्स रेंजर्स का प्रथम कार्य समाज की सेवा भाव है उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं द्वारा कोरोना महामारी के समय समाज को विभिन्न माध्यमों से घर घर जाकर जागरूक किया गया इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं