*वृक्षों का जीवन में है बहुत अधिक महत्व ऋषि रामकृष्ण महाराज
*ऋषि संस्कृत महाविद्यालय में हरेला पर्व व कर्क संक्रांति के के उपलक्ष में किया गया वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ
अरविन्द राजपूत
हरिद्वार। ऋषि संस्कृत महाविद्यालय खड़खड़ी, हरिद्वार में हरेला पर्व व कर्क संक्रांति के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण अभियान आरंभ किया गया। इस मौके इस संस्थान के अध्यक्ष ऋषि रामकृष्ण महाराज प्राचार्य डॉ भारत नंदन चौबे डॉ तारादत्त अवस्थी तथा छात्रों ने सामूहिक रूप से विद्यालय परिसर में फलदार एवं औषधीय वृक्षों का रोपण किया। इस अवसर इस ऋषि रामकृष्ण महाराज ने स्वस्थ जीवन जीने के लिए पर्यावरण संरक्षण को आवश्यक बताते हुए कहा कि वृक्षों का मानव जाति के जीवन में बहुत अधिक महत्व है वृक्षों का अस्तित्व हमारे जीवन और जीवनशैली दोनों से जुड़ा है प्रकृति नेहा में अनेक प्रकार के वृक्ष और जड़ी बूटी आदि हैं जो हमें प्राण वायु के रूप में ऑक्सीजन देते हैं उन्होंने कार्यक्रम में अधिकारी डॉ तारादत्त अवस्थी को अभियान के तहत गंगा जी के किनारे वृहद रोग में संस्था के सहयोग से वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया इस अवसर पर डॉ भारत नंदन चौबे ने हरेला पर्व को पर्वतीय संस्कृति में दीर्घ जीवन जीने का आशीर्वाद आत्मक प्रत्येक पर्व बताते हुए कहा कि जैसे आज के दिन लगाया हुआ पौधा तीव्र गति से हरा भरा होता हुआ पुष्पित पल्लवित होता है ठीक उसी प्रकार से मनुष्य का जीवन भी नेरूज्य दीर्घायु होकर सुखमय एवं समृद्ध हो ऐसी कामना की जाती है दूसरी ओर यह यह प्रकृति प्रेम का संदेश भी देती है।